रेलवे अफसरों को मूकदर्शक बना रहा हैं नटवरलाल, कॉम्प्लेक्स पर किया अवैध कब्जा का प्रयास
रेलवे अफसरों को मूकदर्शक बना रहा हैं नटवरलाल, कॉम्प्लेक्स पर किया अवैध कब्जा का प्रयास
रेलवे को चूना लगाने वाला नटवरलाल झाँसी रेल मंडल के चुनिंदा अफसरों को मूकदर्शक बनाकर अपने क्रियाकलापों में लगातार सक्रिय होता नजर आ रहा हैं। पार्सल कार्यालय के पास फूड फैक्ट्ररी खोल ली। यही नहीं, शुक्रवार को नटवरलाल ने अपनी गैंग के साथ फिर से कॉम्प्लेक्स पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया, लेकिन दुकानदारों के विरोध करने पर हंगामा शुरु हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस की पीआरवी को देख नटवरलाल दौड़ लगाकर वहां से रफूचक्कर हो गया। इस मामले में कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने रेलवे व पुलिस अफसरों को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है।