2000 रुपये को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या, उधारी नहीं चुकाने पर हुआ था झगड़ा
2000 रुपये को लेकर विवाद, गोली मारकर हत्या, उधारी नहीं चुकाने पर हुआ था झगड़ा;
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो भाइयों ने अपने पड़ोसी मुसर्रफ नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। ये विवाद 2000 रुपये की उधारी को लेकर हुआ था। मुसर्रफ, जो हापुड़ का रहने वाला था, यहां लोनी के नाईपुरा आर्य नगर कॉलोनी में किराए के घर में अपने परिवार के साथ रहता था और दिल्ली में फल बेचकर अपना गुजारा करता था।